पटना में JDU मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास फायरिंग, युवक पर चलाई गोली

पोलो रोड स्थित वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सुबह-सुबह लूटपाट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. तेजस्वी यादव ने शासन व्यवस्था पर उठाया सवाल

पटना में JDU मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास फायरिंग, युवक पर चलाई गोली
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस की टीम

Patna News: बिहार में अपराधी इस तरह बेखौफ हो गए हैं कि वीवीआईपी इलाकों में भी गोलीबारी करने से नहीं डर रहे हैं. गुरुवार (19 जून, 2025) की सुबह जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के आवास पास बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. बताया जाता है कि सुबह-सुबह लूटपाट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है.

पोलो रोड स्थित वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान की जाएगी. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां कई मंत्रियों का आवास है. कई अधिकारियों का आवास है. राजधानी पटना का ये सबसे वीवीआईपी इलाका माना जाता है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

चूंकि, घटना बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी के आवास के ठीक सामने हुई, ऐसे में सूचना मिलने ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सचिवालय थाना के अधिकारी भागे-दौड़े मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच में जुट गए। हालांकि, बाद में मामला एयरपोर्ट थाने का निकला। ऐसे में उन्हें सूचना दी गई।

तेजस्वी यादव ने बताया सिस्टम को नाकाम

आज मेरे आधिकारिक आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है।

NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी  हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है।

ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे है इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है। #JungleRaj #Crime #Bihar