चलती ट्रेन की चपेट में आई बाइक. चलती ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक. ट्रेन चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
500 मीटर तक घसीटते ले गई ट्रेन, ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा था शख्स

दानापुर–पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बिहिया स्टेशन से 500 मीटर पूरब सूर्य मंदिर के पास बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गया। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक घिसटते हुए महथिन माई मंदिर के समीप तक चली गयी। ट्रेन चालक ने खतरे को भांप तुरंत ट्रेन को रोक दिया। मौके पर पहुंची GRP, RPF और स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग एक घंटे से अधिक समय की मश्क्कत के बाद बाइक को इंजन से अलग किया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।
घटना आज बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे के 13 मिनट पर घटी तथा सुबह 11 बजकर के 34 मिनट पर क्लियर कर ट्रेन रवाना हुई। रेल पुलिस ने बाइक जप्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाने के प्रयास में लगी है। वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 03436 आनंद बिहार से चलकर मालदा टाऊन को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 16 मिनट देरी चलकर बक्सर स्टेशन पहुंची।