शिक्षा मंत्री ने चलती कार से महिला को दिया धक्का

शिक्षा मंत्री ने चलती कार से महिला को दिया धक्का

डेस्कः
पटना में BPSC TRE 3.0 की महिला शिक्षक को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने चलती कार से धक्का दे दिया। महिला वहीं गिर गई। जिसके बाद मंत्री ने उसके कागज को कार की खिड़की से फेंक दिया और वहां से स्पीड में निकल गए।
महिला समेत BPSC TRE 3.0 के कई शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत बुधवार को जेडीयू दफ्तर पहुंची थे, लेकिन शिक्षा मंत्री ने न तो उन अभ्यर्थियों से मुलाकात की और न ही उनकी बात सुनी।
दरअसल, मंगलवार से शुक्रवार तक जदयू आफिस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रदेश भर से आए हुए फरियादियों की मंत्री फरियाद सुनते हैं। बुधवार को शिक्षा मंत्री फरियाद सुनने के लिए जदयू दफ्तर पहुंचे थे।
मंत्री सुनील कुमार की इस हरकत का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सुनील कुमार से मिलने के लिए जेडीयू दफ्तर के बाहर कई BPSC TRE 3.0 के शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद हैं।
सुनील कुमार गाड़ी में बैठकर निकल रहे थे। इस दौरान गेट के पास कुछ अभ्यर्थी जमा हो गए और उन्हें अपना आवेदन देने लगे, लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपनी कार आगे बढ़ा दी।
इसी दौरान एक महिला अभ्यर्थी प्लीज..प्लीज कहते हुए उनकी गाड़ी के साथ दौड़ने लगी। बाद में मंत्री की कार से हाथ छूटते ही वह रोड पर गिर गई। इसके बाद मंत्री ने उसके आवेदन को फेंक दिया। मंत्री ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा।
सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर कैंडिडेट्स पिछले 2 महीने से गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। कैंडिडेट ने कहा- 'TRE-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 66 हजार रिजल्ट आया। इसमें करीब 10 से 15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है। वह जॉइन तो एक ही जगह करेंगे। अब उन जगहों पर जो हम लोग कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं विभाग उनकी बहाली करे।'
BPSC ने 20 मार्च को साल 2025 की सभी भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, लेकिन इसमें TRE- 4 परीक्षा का जिक्र नहीं है। हालांकि, दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने विधानसभा में कहा कि TRE-4 एग्जाम मई 2025 में आयोजित होगी। इसमें जो वैकेंसी बची है, वह चौथे चरण में ही जोड़ा जाएगा। इसके बावजूद कैलेंडर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई जिक्र नहीं है।
इससे शिक्षक अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले TRE-3 की प्रक्रिया भी काफी विलंब से पूरी हुई थी, जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
कैलेंडर में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE), असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) सहित कई अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं।