BN कॉलेज में दिनदहाड़े बमबाजी, स्टूडेंट पर गिरा बम

डेस्क
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के BN कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। कॉलेज में झड़प के दौरान बमबाजी हुई। दो बम फोड़े गए हैं। इस दौरान एक रोहतास निवासी छात्र सुजीत कुमार घायल हो गया। वहीं बमबाजी से पहले पुलिसदो छात्रों रौशन और हर्ष को मारपीट के आरोप में उठाकर थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बमबाजी हुई उस वक्त हॉल में स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे। वहीं घटना आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की।
CIA का एग्जाम दे रहे छात्र कुशल राज ने बताया कि हमलोग एग्जाम दे रहे थे। कॉरिडोर में पहले बम ब्लास्ट हुआ। इसके बाद एग्जाम रोका गया और हमलोग निकलने लगे। इसके तुरंत बाद ही एक छात्र के सिर पर बम गिरा। वह घायल हो गया। कॉलेज में दिनदहाड़े बमबाजी और गोलीबारी हो रही है।
पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि घायल छात्र रोहतास के भलूनि धाम गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय का बेटा सुजीत पांडेय है। एग्जाम के दौरान छात्रों के बीच विवाद में बमबाजी हुई है। कुछ दिन पहले छात्रों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया था। वहीं आज बमबाजी हुई है।बम दीवार से टकराने के बाद छात्र पर गिरा। घायल छात्र को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है।
प्रिंसिपल राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि 12:45 और 12:48 में ब्लास्ट हुआ। एक छात्र घायल हुआ है। स्टूडेंट का ग्रुप आपस में लड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर कार्रवाई होती है, लेकिन ऐसी घटना पर लगाम नहीं लग रही है। बिना ID कार्ड के भी कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम हॉल में घुसे है। घटना में संलिप्त छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी