टिम्बर हाउस में लगी आग से 1 करोड़ का नुकसान, 40 लोग किए गये रेस्क्यू

द फॉलोअप डेस्कः
पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी के पास रविवार की देर रात विश्वकर्मा टिम्बर में आग लग गई। 1:30 में इसकी सूचना फायर कंट्रोल को मिली। इस आगजनी में करीब 1 करोड़ की लकड़ी का नुकसान हुआ है। 10 घर चपेट में आ गए थे। इसमें फंसे 40 लोगों को अग्निशमन के कर्मियों ने रेस्क्यू किया है। अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने भीषण अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी बनाने की अनुशंसा की है। जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई भी हो सकती है। फायर ब्रिगेड की टीम पूरी रात आग पर काबू पाने में जुटी रही। करीब 9 घंटे के बाद भी धुआं उठ रहा है।
फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 30 गाड़ियां मौजूद है। देर रात से फायर के लगभग 150 कर्मी काम कर रहे हैं। करीब 5 लाख लीटर से अधिक पानी भी खर्च हो चुका है। कंकड़बाग, लोदीपुर, पटना सिटी, सचिवालय और अन्य जगहों की भी गाड़ियों को बुलानी पड़ी है। देर रात से ही अग्निशमन के कर्मी सोए नहीं हैं। पूरी तरह से मुस्तैद हैं। पिछले 9 घंटे तक लगी आग के चलते आस पास के लोग भी दहशत में आ गए थे। टिम्बर हाउस से सटे घर और मार्केट है। पूरे इलाके में घनी आबादी है। इससे पहले भी यहां भीषण आग लगी थी। इसमें दम घुटने से एक कर्मी की मौत हो गई थी।