'सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीतेंगे बिहार का चुनाव', हरियाणा CM की घोषणा से बढ़ी सियासी हलचल

बिहार में अभी तक NDA में CM फेस को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कई नेता समय-समय पर नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहते दिखे है. लेकिन अब सम्राट का नाम सामने आने से सियासी हलचल बढ़ गई है.

'सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीतेंगे बिहार का चुनाव', हरियाणा CM की घोषणा से बढ़ी सियासी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली-NCR में एक ऐसी घोषणा हुई, जिससे बिहार पारा चढ़ गया. यह घोषणा थी बिहार के डिप्टी सीएम और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर. कहा गया- 'हम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के नेतृत्व में बिहार का चुनाव जीतेंगे.' यह बयान दिया गया भाजपा के कद्दावर नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab singh saini) के द्वारा. नायब सिंह सैनी जब यह बोल रहे थे तब वहां बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ एनडीए एक और सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.  

उल्लेखनीय हो कि अभी तक NDA में CM फेस को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि बिहार NDA के कई नेता समय-समय पर यह कहते नजर जरूर आए हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे ये तय नहीं है.