दो महीने से फरार आरोपी के घर में धमाका

डेस्कः
मोतिहारी में एक अर्धनिर्मित घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना जोरदार हुआ कि घर के ईंट और चौखट दरवाजे भी उखड़ गए। घटना कुंडवा चैनपुर के जटवलिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। धमाके की सूचना के बाद से भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। वहीं बम निरोधक दस्ते के साथ एफएसएल की टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। बताया गया कि यह मकान मारपीट मामले में पिछले दो महीने से फरार चल रहे छोटे लाल दुबे का है। विस्फोट के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की घेराबंदी कर दी।
मारपीट के मामले में चल रहा फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक छोटे लाल दुबे पर उसके पड़ोसी सुंदरम देवी ने उनके पति के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से वह घर में ताला लगाकर फरार हैं।
जांच में जुटी पुलिस
सिकरहना के SDPO अशोक कुमार ने बताया कि कुंडवा चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष पारसनाथ चौधरी टीम के साथ मौके पर हैं। विस्फोट की प्रकृति अभी स्पष्ट नहीं है। बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगाया जाएगा।