बिहार:आइसक्रीम नहीं देने पर युवक के मुंह में कट्टा घुसा कर मारी गोली, बिहार में पुलिस पर फिर हमला

अपराधी फ्री में आइसक्रीम खिलाने की बात की. फ्री में आइसक्रीम देने से मना करने पर दुखन तांती के मुंह में कट्टा घुसाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गए.

बिहार:आइसक्रीम नहीं देने पर युवक के मुंह में कट्टा घुसा कर मारी गोली, बिहार में पुलिस पर फिर हमला

बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भागलपुर में लोदीपुर थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने आइसक्रीम नहीं देने पर युवक की मुंह में कट्टा घुसा कर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के सरधो निवासी दुखन तांती के रूप में हुई. दरअसल लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछहो पोखर के समीप भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जहां दुखन तांती आइसक्रीम बेचने पहुंचा था.

इसी दौरान कुछ अपराधी फ्री में आइसक्रीम खिलाने की बात की. फ्री में आइसक्रीम देने से मना करने पर दुखन तांती के मुंह में कट्टा घुसाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गए. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.