बिहार: छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर 19 साल से टीचर की नौकरी कर रही थी 10th Fail बड़ी बहन, छोटी बहन ने ही किया भंडाफोड़

बिहार के बगहा में शिक्षिका बनने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां छोटी बहन के शैक्षणिक सर्टिफिकेट पर बड़ी बहन शिक्षिका बन गई. पिछले 19 सालों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रही अनीता देवी पर उसकी छोटी बहन ने ही आरोप लगाया है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.
19 सालों से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी:
दरअसल गंडक दियारा पार के भितहा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में तकरीबन 19 सालों से शिक्षिका की नौकरी कर रही अनीता कुमारी की नौकरी पर तलवार लटकने लगी है. अनीता की छोटी बहन ने आरोप लगाया है कि उसके प्रमाण पत्र का उपयोग कर फर्जी तरीके से उसकी बड़ी बहन शिक्षिका बन गई है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब छोटी बहन अनीता गुप्ता ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई.
उसने आवेदन में जिक्र किया है कि वो लोग तीन बहन हैं. बड़ी मुन्नी गुप्ता, मंझली बेटी अनीता गुप्ता और फिर अन्य भाई बहन हैं. इसके लिए उसने यूपी के पडरौना ब्लॉक से जारी पारिवारिक सूची का एक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए बताया है कि बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता, अनीता गुप्ता बनकर शिक्षिका की नौकरी कर रही है.
उसने बताया है कि वर्ष 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा पास की थी. जबकि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने 10 वीं फेल होने पर पढ़ाई छोड़ दी थी. वह अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता सूची को सबूत के तौर पर पेश कर रही है. दूसरी ओर शिक्षिका अनिता कुमारी उर्फ अनीता गुप्ता का कहना है कि वही असली अनीता गुप्ता हैं. उन्होंने 2006 में इसी नाम से शिक्षक की नौकरी पाई थी. उन्होंने खुद को मुन्नी गुप्ता बताए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है