लंदन से आए NRI की बिहार में हत्या, सोने की चेन छीनने की हो रही थी कोशिश

वैशाली में लंदन से आए NRI की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राहुल आनंद के रूप में हुई है। बदमाशों ने NRI की बेटी की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। राहुल ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पेट में गोली मार दी

लंदन से आए NRI की बिहार में हत्या, सोने की चेन छीनने की हो रही थी कोशिश

डेस्कः 
वैशाली में लंदन से आए NRI की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राहुल आनंद के रूप में हुई है। बदमाशों ने NRI की बेटी की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। राहुल ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पेट में गोली मार दी और भाग निकले। घटना राजापाकड़ थाना इलाके के उफरौल पावर सबस्टेशन के पास की है। NRI राहुल होली में लंदन से हाजीपुर के दिग्गी में अपने घर आए थे।
राहुल के भतीजे का कहना है कि मैंने अपनी आंखों से पूरी वारदात देखी है। हर्ष ने बताया कि 'मैं मेरी बहन, चाचा और दादी बाइक अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्तें में मेरी बहन को ठंड लगी तो चाचा ने बाइक रोक दी। फिर मैंने अपनी शर्ट अपनी बहन को दी। तभी बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे और पूछने लगे की पटना जाने का रास्ता कौन-सा है। जिस पर मेरे चाचा ने कहा कि ये रास्ता समस्तीपुर जाता है।
इतने में एक बदमाश ने मेरी बहने के कनपट्टी पर बंदूक सटा दिया और सोने की चेन छीनने लगे। चाचा ने इसका विरोध किया तो बदमाश और उनके बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इतने में दूसरे बदमाश ने चाचा पर गोली चला दी।हर्ष का कहना है कि अगर पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई नहीं करती है तो बड़ा होकर में अपने चाचा की हत्या का बदला अपराधियों से लूंगा।
पापा से कहा-लड़की को गोली मार देंगे
राहुल आनंद की 6 साल की बेटी हर्षिता ने कहा- 'दो लोग थे, रास्ता पूछने लगे। एक ब्लैक शर्ट में बदमाश पीछे से आया और मुझ पर पिस्टल तान दी। मैं बहुत रो रही थी। उन्होंने पापा से कहा- लड़की को गोली मार देंगे।'
पत्नी प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं
राहुल आनंद होटल मैनेजमेंट करने के बाद अमेरिका में मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे। एक सप्ताह पहले ही वह अपने गांव आए थे। परिजनों का कहना है कि, वो साल में एक बार घर आया करते थे। राहुल गांव आकर अपने पैतृक मकान में मरम्मत करवा रहे थे। 8 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। राहुल के बड़े भाई रवि भूषण चौधरी हाजीपुर कोर्ट में वकील हैं।