बिहार का स्कूल फिर चर्चा में, फ़िल्मी गाना बजाकर बच्चे दे रहे परीक्षा, मौज कर रहे शिक्षक

बेगूसराय में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना सुनते हुए क्लासरूम में छात्रों के एग्जाम देने का वीडियो सामने आया है। मामला मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर का है। जहां नौंवी क्लास की परीक्षा चल रही थी।

वीडियो में दिख रहा है कि क्लासरूम के व्हाइट बोर्ड के ऊपर मोबाइल फोन को रखा गया है। जिसमें ‘चोली के पीछे क्या है, चोली के नीचे’ गाना बज रहा है, और इसे सुनते हुए कुछ छात्र एग्जाम दे रहे हैं।

क्लासरूम में कोई टीचर नहीं है। छात्र अश्लील गाना सुनते हुए और आपस में बातचीत करते हुए प्रश्नों के जवाब लिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आधी बेंच खाली, एक पर बैठे 3-3 छात्र

विद्यालय में शुक्रवार से 9वीं क्लास की परीक्षा शुरू हुई है। पहले दिन गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्लासरूम की आधी बेंच खाली पड़ी है। जबकि एक बेंच पर 3-3 छात्र बैठकर पेपर लिख रहे हैं। कुछ बच्चों के पास मोबाइल फोन भी नजर आ रहा है। कुछ तो डेस्क पर अपने फोन को रखकर एग्जाम दे रहे हैं।