RJD के पोस्टर में नीतीश कुमार को बताया खलनायक, राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया 

RJD के पोस्टर में नीतीश कुमार को बताया खलनायक, राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया 

डेस्कः
पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर सीएम नीतीश कुमार को लेकर नया पोस्टर लगाया गया है, इस पर हंगामा शुरू हो गया हैं। आरजेडी के जहानाबाद के पूर्व पार्षद संजू कोहली ने पोस्टर लगाते हुए नीतीश कुमार को खलनायक बताया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनाकर दिखाया गया है। साथ ही लिखा गया है कि नायक नहीं, जी हां मैं हूं खलनायक। हां, मैने किया है महिलाओं का अपमान। गांधी जी का किया है अपमान। अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां, मैं हूं खलनायक।
नीतीश कुमार बिहार के नायक हैं

वहीं, पोस्टर को लेकर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नीतीश कुमार बिहार के नायक हैं। खलनायक आपका पूरा परिवार बिहार के लिए रहा है। इन्होंने सिर्फ और सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया और बाद बिहार के सम्मान की करते हैं। शर्म नहीं आती है इनको? शिल्पी राज कांड इन्हें याद नहीं है? चंपा विश्वास कांड इन्हें याद नहीं? यह सब उनके संरक्षण में हो रहा था।'

'तेजस्वी यादव माता-पिता के संरक्षण में बिहार में अपहरण का उद्योग फल फूल रहा था। महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही थी। नीतीश कुमार ने जो काम किया वह पूरे देश में मिसाल है। आपने हमेशा महिलाओं के अपमान के लिए महिला आरक्षण का विरोध किया और आप महिला सम्मान का बात करते हैं।'

लैंड फॉर जॉब के नायक हैं लालू प्रसाद

जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि 'आरजेडी को इस बात का पोस्टर लगाना चाहिए कि लालू परिवारवाद के नायक हैं, लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के नायक है, लालू प्रसाद लैंड फॉर जॉब के नायक हैं । लालू प्रसाद जिस तरह से बिहार में जंगल राज का स्थापना किया, उसके वह नायक है।'

'कौन नहीं जानता है कि लालू प्रसाद किस बात के प्रतीक और नायक हैं। इस वजह से बिहार की जनता 20 वर्षों से सत्ता से बेदखल किए हुए है। आने वाले दिनों में भी बिहार की जनता उन्हें सत्ता से बाहर रखेगी। बिहार के असली नायक नीतीश कुमार को सत्ता में लाएगी बिहार की जनता जब भली-भांति जानते हैं।'

पिछले दिनों राष्ट्रगान के अपमान पर सदन हुआ था ठप

सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उदघाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लग रहा है । इस मामले को लेकर पिछले दिनों विधान सभा और विधान परिषद दोनों में हंगामा हुआ था। विपक्ष सदन के बाहर और भीतर नीतीश कुमार से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रही है।