404 भेड़ों को कुचलती हुई निकली ट्रेन, बिलखते हुए मालिक ने बताई आपबीती, विधायक मौक़े पर पहुंचे

राजधानी पटना से सटे दानापुर डिविज़न में बड़ा हादसा हो गया. बनाही स्टेशन के समीप आधी रात बारिश और कुत्तों से भागा भेड़ों का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया. 404 भेड़ों की कटकर मौत हो गई

404 भेड़ों को कुचलती हुई निकली ट्रेन, बिलखते हुए मालिक ने बताई आपबीती, विधायक मौक़े पर पहुंचे
पटनाः दानापुर रेल मंडल के सिकरिया हाल्ट के पास गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रेन ने रेल ट्रैक पर दौड़ते हुए भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. इस घटना में 404 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 भेड़ें घायल हो गईं. स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने भेड़ मालिकों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि लगभग 8 हजार रुपए की एक भेड़ थी, ऐसे में लाखों का नुकसान हो गया है. विधायक ने उन्हें ढ़ांढस बंधाया. साथ ही मदद का आश्वासन दिया.

बारिश और डर की वजह से हादसा

बिहिया प्रखंड के बनकट गांव के भेड़पालकों ने बताया कि हादसा रात के समय हुआ. उस समय सिकरिया नदी में पानी था, इसलिए भेड़ों को खेत में ही रखा गया था. पूरी रात बारिश होती रही. इस बीच कुत्ते और सियार जैसे जानवर भेड़ों के पास आ गए. उनकी आवाज और हरकत से भेड़ों में भगदड़ मच गई. डर के मारे पूरा झुंड एक साथ रेल पटरी की ओर भागा. उसी समय एक ट्रेन वहां से गुजरी और सैकड़ों भेड़ों को रौंद दिया. भेड़पालकों ने बताया कि एक भेड़ की कीमत करीब 8 हजार रुपये होती है. कुल 600 भेड़ों में से 404 की मौत हो जाने से लगभग 32 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अचानक हुए इस हादसे से भेड़पालक टूट गए हैं. वे लगातार रोते हुए अपनी बर्बादी का दर्द सुना रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राहुल तिवारी बनकट गांव पहुंचे. उन्होंने मृत भेड़ों के मालिकों भारत पाल, जगदीश भगत, उदय नारायण पाल, मारकंडे पाल, मनभरण पाल, जितेंद्र पाल और श्रीभगवान पाल से मुलाकात की. सभी ने विधायक को हादसे की पूरी कहानी सुनाई. इसके बाद विधायक पीड़ितों के साथ सिकरिया हाल्ट पहुंचे और रेल ट्रैक पर जाकर स्थिति देखी. उन्होंने मृत और घायल भेड़ों को देखकर दुख जताया. घायल भेड़ों के इलाज के लिए विधायक ने आर्थिक मदद दी. उन्होंने भेड़पालकों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया.