सिगरेट का पैसा मांगा तो दुकानदार को मारी गोली

सिगरेट का पैसा मांगा तो दुकानदार को मारी गोली

डेस्क
पटना के बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र में सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशाें ने एक अंडा दुकानदार सोहन राउत को गोली मार दिया। घटना सकसोहरा के लच्छूचक इलाके की है। बदमाश 4 की संख्या में थे। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार के भाई मोहन राउत ने बताया कि आज सुबह दुकान खुलते ही 4 बदमाश आए। उन्होंने सिगरेट मांगी और लेकर जाने लगे। जब सोहन ने पैसा मांगे तो बदमाश गालियां देने लगे। विरोध करने पर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
सोहन ने मदद के लिए अपने भाई को आवाज दी। बदमाशों ने मोहन के साथ भी मारपीट की। पहले ईंट से हमला किया। इसके बाद बदमाशों ने सोहन के पैर में गोली मार दी।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दुकानदार और बदमाश को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकसोहरा और फिर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।