भोजपुर में ट्रक में बाइक टकराने से बच्ची की मौत

भोजपुर में ट्रक में बाइक टकराने से बच्ची की मौत

डेस्कः
बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित होकर बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर बैठी बच्ची की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। मृत बच्ची जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जज भड़सरा वार्ड नंबर 9 निवासी धर्मेंद्र कुमार पंडित की चार वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी है। जबकि जख्मी मृत बच्ची के पिता धर्मेंद्र कुमार पंडित हैं।
मृत बच्ची की मां सीता देवी ने बताया कि उसकी मां की स्वाभाविक मौत हो गई थी। जिसको लेकर वह अपने पति धर्मेंद्र कुमार पंडित और सात माह के पुत्र दिव्याम कुमार के साथ पुछार में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव अपने मायके जा रही थी।
रास्ते में तेंदूनी गांव के समीप बाइक और साइकिल की सीधी भिड़ंत हुई थी। जिसमें दोनों जख्मी हो गए थे। उसी घटना को लेकर तेंदूनी गांव के समीप स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया था। जिसको लेकर तेंदुनी गांव के समीप ट्रक की लंबी लाइन लगी थी।
उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित खड़ी ट्रक में टकरा गई। इससे बाइक पर आगे बैठी उनकी पुत्री दिव्या कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पति धर्मेंद्र कुमार पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जिसके बाद मृत बच्ची कैसे दिव्या कुमारी के शव को और जख्मी उसके पिता धर्मेंद्र कुमार पंडित को स्थानीय थाना द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद धर्मेंद्र कुमार पंडित की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
जिसके पश्चात पुलिस ने मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने एक भाई व एक बहन में बड़ी थी। उसके परिवार में मां सीता देवी एवं एक भाई दिव्याम कुमार है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।