झारखंड के गिरिडीह स्टेडियम के पास सड़क किनारे बना विशाल गोफ, बड़ा हादसा होने की आशंका

झारखंड के गिरिडीह स्टेडियम के पास सड़क किनारे बना विशाल गोफ, बड़ा हादसा होने की आशंका

डेस्क 
गिरिडीह- रांची मुख्य मार्ग पर गिरिडीह स्टेडियम के समीप शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क किनारे अचानक एक विशाल गोफ बन गया। यह गोफ मुख्य सड़क से महज 4 फीट की दूरी पर बना है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। 
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण गिरिडीह जिले के कई हिस्सों में मिट्टी धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर कोलियरी क्षेत्रों में सड़कें पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ऐसे में अब मुख्य मार्ग पर यह गोफ चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी क्षेत्र में पहले भी कई बार गोफ बन चुके हैं, जिन्हें भरने के बाद फिर से सामान्य आवागमन बहाल किया गया था। लेकिन अब पुनः उसी स्थान के पास विशाल गोफ बनने से लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 
जैसे ही प्रशासन को मामले की जानकारी मिली, संबंधित विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोफ को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर लगाए गए हैं और सुरक्षात्मक उपाय भी किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क की स्थायी मरम्मत कराई जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।