झारखंड में 3,181 एएनएम पदों पर भर्ती, 11 अगस्त से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

Jharkhand News:झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के कुल 3,181 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 3,020 पद नियमित हैं, जबकि 161 पद बैकलॉग रिक्तियों के अंतर्गत आते हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 (रात 12 बजे तक) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 11 और 12 सितंबर को विशेष लिंक उपलब्ध रहेगा।
परीक्षा OMR आधारित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। यह एक ही चरण में संपन्न होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) एवं बहुविकल्पीय (Multiple Choice) होंगे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर नियुक्ति की जाएगी।
आरक्षण के अनुसार उत्तीर्णता प्रतिशत (कट-ऑफ मार्क्स):
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग: 40%
महिला, अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST): 32%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 34%
पिछड़ा वर्ग (BC-2): 36.5%
आदिम जनजाति वर्ग: 30%