गाडीसाडम जंगल में मिला घायल लकड़बग्घा, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने किया रेस्क्यू

गाडीसाडम जंगल में मिला घायल लकड़बग्घा, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने किया रेस्क्यू

हजारीबाग जिले के दारू वन क्षेत्र के गाडीसाडम जंगल से एक संवेदनशील और दुर्लभ वन्यजीव की खबर सामने आई है। जंगल में एक घायल लकड़बग्घा पड़ा मिला, जिसे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए देखा और फिर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर घायल जानवर को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

हजारीबाग के गाडीसाडम जंगल जहां ग्रामीणों की नजर एक अजीब स्थिति में पड़े घायल लकड़बग्घा पर पड़ी। जब पास जाकर देखा गया तो पाया कि उसका जबड़ा बुरी तरह से जख्मी था और वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों ने उसके शरीर और मुंह में पानी डाला, जिससे थोड़ी देर में लकड़बग्घा उठने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ ही दूर जाकर बैठ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल लकड़बग्घा को सावधानीपूर्वक पिंजड़े में कैद कर अपने साथ इलाज के लिए ले गई।