देवघर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक, चार पुलिसकर्मी निलंबित

President in Jharkhand:देवघर स्थित एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रपति के काफिले की कुछ गाड़ियाँ तय मार्ग के बजाय अन्य रास्ते पर डायवर्ट कर दी गईं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार रात ही विशेष जांच टीम ने मामले की जाँच की और रिपोर्ट सौंप दी।
जांच में लापरवाही सामने आने पर देवघर यातायात थाना के दो पुलिस अधिकारियों सहित कुल चार सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई), एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), एक सामान्य पुलिसकर्मी और झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का एक जवान शामिल हैं।