झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, 10वीं पास विद्यार्थियों को मेडिकल-इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बीते शनिवार को दिल्ली में स्थित मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराये वाले कोचिंग संस्थानों का भ्रमण किया और वहां के विद्यार्थियों की सफलता सहित शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानकारी ली।

झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, 10वीं पास विद्यार्थियों को मेडिकल-इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग

Jharkhand News:राज्य सरकार ने अब 10वीं पास के विद्यार्थियों को बड़ी खुशखबरी देदी है। दरअसल राज्य सरकार अब इन विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की निः शुल्क तैयारी कराएगी। जहां SC, ST, और पिछड़ा विभाग के द्वारा इस कोचिंग को संचालित किया जायेगा। वहीं कोचिंग की शुरुआत रांची स्थित पुराने कल्याण विभाग के भवन में की जाएगी। विभाग के द्वारा भवन का मजबूतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इस कोचिंग में हॉस्टल की सुविधा भी मिलेगी जहां विद्यार्थियों के लिए रहने खाने से लेकर शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इस कोचिंग में 10वीं पास विद्यार्थियों का नामांकन होगा तत्पश्चात 11 वीं का भी नामांकन सरकार के द्वारा ही कराया जायेगा। इसके तहत 300 अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का नामांकन किया जायेगा। नामांकन के लिए राज्य से आवेदन जमा किये जायेंगे। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के जरिये मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा।