शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन फिसलकर गिरे, सिर पर चोट व ब्लड क्लॉट

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन फिसलकर गिरे, सिर पर चोट व ब्लड क्लॉट
Ramdas Soren(Education Minister of Jharkhand)

Ranchi :झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री के सिर पर चोट आई है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है.

इरफ़ान अंसारी ने हालात चिंताजनक बतायी

रामदास सोरेन की  हालत चिंताजनक बनी हुई है. वे लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे है 

किडनी का भी इलाज करा रहे हैं मंत्री रामदास सोरेन

बता दें कि रामदास सोरेन का इलाज पहले मेदांता में करने की बात चल रही थी. क्योंकि वो किडनी के मरीज हैं और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. इसलिए परिजनों के कहने पर निर्णय लिया गया कि रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जाएगा.