झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें फिर रद्द, रेलवे ने ये बताई वजह

डेस्क
झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में चल रहे रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को बताया गया है। रेलवे ने इसको लेकर एक नया शेड्यूल जारी किया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है। रेलवे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन के पास चौथी लाइन और यूपी के मथुरा में तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी वजह से लाइन ब्लॉक किया जाएगा और कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 23 से 26 अगस्त तक रद्द
संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस: 23 और 25 अगस्त को रद्द
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस: 22 और 24 अगस्त को रद्द
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस: 23 और 24 अगस्त को रद्द
पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस: 27 और 29 अगस्त को रद्द
शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस: 23, 25, 26, 27 और 28 अगस्त को रद्द
उत्कल एक्सप्रेस भी रद्द
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस: 1 और 2 अगस्त को रद्द
पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 31 जुलाई को रद्द
चक्रधरपुर मंडल में भी ट्रेनों पर असर
लोटापहाड़ स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा। इस दौरान ये ट्रेनें रद्द रहेंगी:
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस: 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त
इनका संचालन 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त तक रद्द रहेगा
हटिया-टाटा एक्सप्रेस
हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस
टाटा-राउरकेला मेमू
बरकाकाना-टाटा मेमू
आसनसोल-टाटा मेमू
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों जैसे बस या टैक्सी का सहारा लेना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।