नशेड़ी चूहे! झारखंड में 802 बोतल शराब गटक गये, मुंह से नहीं पूंछ से चाट-चाटकर पी गये

नशेड़ी चूहे! झारखंड में 802 बोतल शराब गटक गये, मुंह से नहीं पूंछ से चाट-चाटकर पी गये

डेस्क
झारखंड के चूहे इनदिनों शराब पी रहे हैं। इस बात पर आपको भले ही यकीन ना हो लेकिन यह बात 100 फीसदी सच है। दरअसल धनबाद बलियापुर और प्रधानखंता की शराब की दुकानों में 802 बोतल शराब स्टॉक से कम मिलीं। कुछ खाली बोतलें मिलीं, जिनके ढक्कन कुतरे हुए थे। जब पूछा गया तो दुकान संचालक ने कहा कि शराब चूहे गटक गये हैं। जब विभाग को यकीन नहीं हुआ पूछा आखिर चूहा इतनी बड़ी बोतल कैसे मुंह में लगाकर पी सकता है। तो संचालक ने कहा कि जनाब चूहे मुंह से नहीं बल्कि पूछ को बोतल में डुबाकर फिर उसे चाट चाटकर पीते हैं। जब टूटी बोतल देखी गई तो इसका भी आरोप चूहों पर लगा। संचालक ने कहा कि शराब पीने की होड़ में चूहों ने बोतल तोड़ दिया। बता दें कि अब तक झारखंड में शराब की बिक्री उत्पाद विभाग के अधीन हो रही थी. इसके लिए प्लेसमेंट एजेंसियों को नियुक्त किया गया था। उत्पाद विभाग की ओर से शराब दुकान संचालन के लिए नियुक्त किए गये कर्मचारी भी प्लेसमेंट एजेंसी के अधीन काम कर रहे थे। अब स्टॉक मिलाने पर ऐसी बातें सामने आ रही है।