चांडिल रेल हादस के बाद इन ट्रेनों को किया गया रद्द, कुछ का रूट डायवर्ट

डेस्क
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में दोनों ट्रेनों के चालक दल के कुछ सदस्य घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह है कि सभी को केवल मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारण चांडिल-मुरी रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। स्थिति को नियंत्रित करने और लाइन को दुरुस्त करने के लिए रेलवे की तकनीकी टीम घटनास्थल पर जुट गई है।
हादसे से यातायात पर व्यापक असर
इस दुर्घटना का प्रभाव रेल यातायात पर भी व्यापक रूप से पड़ा है। कुल 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि करीब 20 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
शालीमार-तांबरम एक्सप्रेस
बक्सर-टाटा एक्सप्रेस
दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस
भुवनेश्वर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस
टाटा-कटिहार और कटिहार-टाटा एक्सप्रेस
अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस
पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
चक्रधरपुर-गोमो मेमू
टाटा-आरा एक्सप्रेस
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
झारग्राम-पुरुलिया मेमू
टाटा-हटिया मेमू
टाटा-आसनसोल मेमू
कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है:
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा, राउरकेला और हटिया होकर भेजा जा रहा है।
बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को टाटानगर, खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा होते हुए भेजा जा रहा है।
हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा और रांची होकर चलाया जा रहा है।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया है।