आरा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

आरा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

डेस्क
दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हॉल्ट के बीच गुरुवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मनोज कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी एवं 30 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी शामिल है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया। इसे लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।
मृतका सुनीता देवी के भतीजे सरोज कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनकी चाची सुनीता देवी और उनकी चचेरी बहन रिंकी कुमारी बाजार करने के लिए जा रही थी।
वे दोनों बहीरो लख के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके स्वजनों को दी गई।
सूचना पर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। सूचना पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतका रिंकी कुमारी अपने एक भाई और एक बहन में बड़ी थी। परिवार में सिर्फ एक भाई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
दानापुर-डीडीयू रेल खंड पर कारीसाथ -बिहिया स्टेशन के बीच सर्वोदय हाल्ट के समीप डाउन लाइन पर बुधवार की देर रात ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय धीरज कुमार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरही गांव निवासी स्व.जितेंद्र कुमार सिंह के पुत्र थे।
वे सिकंदराबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। इधर ,मृतक के स्वजन ने बताया कि वह बुधवार की रात आरा स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर पटना के दानापुर अपनी बहन के ससुराल जा रहे थे कि उसी दौरान यह हादसा हो गया।
गुरुवार की सुबह शव बरामद किया गया। मृतक अपने तीन बहन और एक भाई में दूसरे स्थान पर थे एवं अपने मां-बाप के इकलौते चिराग थे। परिवार में मां और तीन बहन अनु देवी, श्यामा देवी एवं जय देवी शामिल है। मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा था।