भोजपुर में पीट-पीटकर चचेरे भाई को मार डाला:17 बीघा जमीन का चल रहा था विवाद

भोजपुर में पीट-पीटकर चचेरे भाई को मार डाला:17 बीघा जमीन का चल रहा था विवाद

डेस्क
भोजपुर में जमीन विवाद में एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। युवक ने चचेरे भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सिर से अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रभा शंकर पांडेय(42) के तौर पर हुई है। गांव में दूध-दही बेचने का काम करता था। घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव की है।
जान से मारने की धमकी देते थे
मृतक की पत्नी सुघर देनी ने बताया कि 2009 से पाटीदारों से 17 बीघा जमीन को लेकर केस चल रहा है। अक्सर बच्चों के साथ गाली-गलौज करते थे। विरोध करने पर पति के साथ मारपीट भी करते थे। जान से मारने की धमकी देते थे।
मेरे पति शुक्रवार को घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान पाटीदारों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सिर पर बेहरमी से मारा। खून से लथपथ जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। पहले गांव के ही एक डॉक्टर के पास लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद पीरो अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां से आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
वहीं, थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि जमीन को लेकर पहले भी दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ओर से आवेदन देकर FIR दर्ज कराई गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गांव पहुंची थी, लेकिन कोई नहीं मिला। सभी फरार हो गए। आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।