परवल से लदी नाव पलटी, 30 क्विंटल सब्जी बही

परवल से लदी नाव पलटी, 30 क्विंटल सब्जी बही

डेस्कः
कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बड़ा नाव हादसा होते-होते बच गया। गदाई दियारा से मनिहारी जा रही परवल से लदी नाव गंगा नदी के बीच धार में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना मेघु टोला गांव के सामने हुई। हादसे के वक्त नाव में करीब 36 लोग सवार थे। सभी गदाई दियारा से परवल सब्जी तोड़कर मनिहारी बाजार में बेचने जा रहे थे। बताया जा रहा कि तेज हवा के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय मछुआरों की सतर्कता के चलते कई लोगों की जान बचा गई। हादसे के बाद फौरन मछुआरों ने एक एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, हादसे में नाव पर लोड किया गया लगभग 30 क्विंटल परवल नदी में बह गया। इससे किसानों को काफी नुकसान हो गया है।