पुरुष हुआ प्रेग्नेंट! आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा शख्स, रिपोर्ट देख डॉक्टर बोले- आपके पेट में...
बिहार:मुजफ्फरपुर में कभी अस्पताल तो कभी जांच केंद्र के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. थोड़े दिन पहले अस्पताल में पैर टूटने पर प्लास्टर की जगह कार्टन बांध दिया गया था. अब एक जांच रिपोर्ट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुरुष के पेट में बच्चादानी निकली है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से आए दिन अजीबोगरीब सामने आती है. अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुरुष आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा. फिर जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराया तो रिपोर्ट देखकर सबके होश उड़ गए. रिपोर्ट में पुरुष के पेट में एकदम महिला की तरह बच्चादानी नजर आई है. यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला एसकेएमसीएच स्थित एक सिटी स्कैन सेंटर का है.
सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई सवाल खड़े हो गए. यूजर्स कमेंट करने लगे कि अब चलो महिलाओं को ही दर्द नहीं सहना पड़ेगा. मगर असल बात तो कुछ और थी. शख्स के पेट में सच में ऐसा कुछ नहीं था. बस सीटी स्कैन सेंटर पर बड़ी लापरवाही थी, जिसने एक मर्द को मां बनने का अनुभव रिपोर्ट में फील कराया था. शख्स ने सीटी स्कैन कराया था. जब उसे रिपोर्ट मिली तो वह चौंक गया. उसकी रिपोर्ट में उसके पेट मे बच्चादानी पाई गई. रिपोर्ट में महिला के अंग यूट्रस और ओवरी की बात लिखी गई.
रिपोर्ट देख मरीज सकते में पड़ गया. उसके पसीने छूट गए कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है. बाद में सच सामने आया कि सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया था. रिपोर्ट में नाम बदल जाने से पुरुष के पेट मे बच्चेदानी की बात सामने आई थी.
नए-नए कारनामे सामने आ रहे
मुजफ्फरपुर में कभी अस्पताल तो कभी जांच केंद्र के नए-नए कारनामे सामने आ ही जाते हैं. अस्पताल में पैर टूटने पर प्लास्टर की जगह कार्टन बांध दिया जाता है. अब सिटी स्कैन जांच कराने पहुचे एक व्यक्ति को महिला का जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया. देखते ही देखते यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस रिपोर्ट को देखकर लोग हैरान रह जा रहे है.
महिला की रिपोर्ट पर…
जानकारी के अनुसार, मरीज शशि रंजन सिटी स्कैन सेंटर में जांच कराने पहुचे थे. सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया. रिपोर्ट में नाम बदल जाने से पुरुष के पेट मे बच्चेदानी की बात सामने आ गयी. जांच घर वालो ने मरीज के परिजन को वही रिपोर्ट सौंप दिया. परिजनों ने जब रिपोर्ट देखी तो वे हैरान रह गए.