सोनम के घर के पास ही रहता था प्रेमी राज कुशवाहा, ख़ुल गया पूरा राज
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार प्रेमी राज कुशवाह को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. राज कुशवाहा दो दिन पहले सोनम के घर आया था. डेढ़ साल पहले सोनम के घर के पास ही रहा करता था. राज ने अपने तीन दोस्तों के साथ राजा रघुवंशी का मेघालय तक पीछा किया.

- सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- राज कुशवाहा सोनम के पिता की दुकान में काम करता था.
- सोनम और राज ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई.
सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी. सोनम का राज कुशवाह के साथ शादी से पहले प्रेम संबंध था ।
मेघालय में इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी.
राज कुशवाहा उम्र में सोनम रघुवंशी से 5 साल छोटा है। दरअसल सोनम रघुवंशी के परिवार की एक प्लाईवुड की दुकान थी। राज कुशवाहा इसी दुकान में काम करता था। दुकान में आने-जाने के दौरान ही सोनम की मुलाकात राज से हुई। कुछ समय में दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।
राजा से शादी के बाद रची साजिश
सोनम के घर वालों ने उसकी शादी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से तय कर दी। 11 मई 2025 को सोनम और राजा शादी के बंधन में बंधे। हालांकि सोनम अभी भी अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार थी। नतीजतन शादी के महज 6 दिन बाद ही राज कुशवाहा ने राजा को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।