‘बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए हैं’, नेहा सिंह राठौर ने लगाई मदद की गुहार, पहलगाम हमले को बताया था BJP की चाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को प्रोपेगेंडा बताना भारी पड़ गया, जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज कराई गई है। इस शिकायत के बाद सिंगर ने मदद की गुहार लगाई है और कहा कि उनके पास वकील को फीस देने के पैसे नहीं हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने सैलानियों पर हमला किया, जिसमें 26 पर्यटकों का निधन हो गया। इस घटना के बाद से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। लोग लगातार इस अटैक के बदले की मांग कर रहे हैं। वहीं, भारत की ओर से पाकिस्ताना हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। जहां अभिनेता से नेता तक ने इस घटना की निंदा की वहीं, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने न्याय मांगते हुए इस गंभीर मुद्दे को सरकार का प्रोपेगेंडा बता दिया, जिसके बाद वो कानूनी पचड़े में फंस गईं और अब उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर न्याय की मांग करते हुए नेहा सिंह राठौर ने जब इसे सरकार का प्रोपेगेंडा बताया वहीं, उसी के बाद लखनऊ में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज गई। इस मुद्दे को प्रोपेगेंडा बताना उन्हें मुश्किल पड़ता दिख रहा है। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इस शिकायत के बाद नेहा शांत नहीं रहीं और वो लगातार मोदी सरकार को अपनी पोस्ट के जरिए घेरती रहीं। इसी बीच उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें FIR के बाद मदद की गुहार लगाई है। सिंगर ने कहा कि उनके पास वकील की फीस देने तक के पैसे नहीं हैं।
नेहा सिंह राठौर ने FIR के बाद एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट लिखी, ‘मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए हैं, जिसमें से 500 रुपए तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी।’ इसी के बाद ही नेहा ने एक और पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था, ‘सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है…देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है।’
मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है…
क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है?
मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है.
मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी.