जमुई विधायक श्रेयसी सिंह कि गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, दो गार्ड जख्मी

जमुई : पटना से जमुई जाते समय विधायक श्रेयसी सिंह कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.

जमुई(बिहार): बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा पथ पर बुधवार की शाम जहाना मोड़ के समीप जमुई विधायक श्रेयसी सिंह कि गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई. इस घटना में विधायक के दो अंगरक्षक गोलू कुमार सिंह व रेपन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. विधायक कि गाड़ी के साथ जा रहे अन्य गाड़ी पर सवार लोगों व बिंद थाना की पुलिस ने दोनों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि विधायक पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे. इसी दौरान जहाना मोड़ समीप ट्रैक्टर से विधायक की गाड़ी टकरा गई.