ताड़ के पेड़ पर गिरी बिजली, एक की मौत, 6 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती

डेस्कः
पटना के फतुहा प्रखंड के मौजीपुर गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। मौजीपुर के खुले मैदान में बच्चियों के खेलने के दौरान अचानक मौसम बदल गया। बारिश शुरू होने पर दामोदर महतो अपनी बच्चियों को बुलाने मैदान पहुंचे। इसी दौरान ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरी। हादसे में 32 वर्षीय दामोदर महतो और 6 वर्षीय श्रेया कुमारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को पटना के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दामोदर महतो को मृत घोषित कर दिया। श्रेया कुमारी का इलाज जारी है। नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।