RJD विधायक भाई वीरेंद्र की बढ़ीं मुश्किलें, पंचायत सचिव की शिकायत पर SC/ST एक्ट में दर्ज हुआ केस

Bihar News: संदीप कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि भाई वीरेंद्र ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पंचायत सचिव का कहना है कि विधायक के इस व्यवहार से उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा है.

RJD विधायक भाई वीरेंद्र की बढ़ीं मुश्किलें, पंचायत सचिव की शिकायत पर SC/ST एक्ट में दर्ज हुआ केस

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आज सुबह से ही आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के वायरल ऑडियो मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल इस मामले में पंचायत सचिव संदीप कुमार की शिकायत पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत गंभीर मामला दर्ज किया गया है. यह केस पटना स्थित एससी-एसटी थाने में दर्ज हुआ है, जिसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस ने भी की है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला फुलवारीशरीफ प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. संदीप कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि भाई वीरेंद्र ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पंचायत सचिव का कहना है कि विधायक के इस व्यवहार से उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा है. शिकायत के आधार पर एससी/एसटी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.