क्या RJD भाई वीरेंद्र पर लेगी एक्शन, मुझे तो निकाल दिया गया, तेज प्रताप का तंज

राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर दलित पंचायत सचिव को धमकाने और जूता से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. ऑडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी ही पार्टी पर हमला बोला और कार्रवाई की मांग की. सचिव ने पटना के SC-ST थाने में FIR दर्ज कराई है.

क्या RJD भाई वीरेंद्र पर लेगी एक्शन, मुझे तो निकाल दिया गया, तेज प्रताप का तंज

Bihar News:बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव से अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है। पंचायत सचिव ने राजद विधायक पर केस भी दर्ज करा दिया है। यह केस एससी-एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज करवाया गया है। अब कुछ ही वक्त पहले राजद से निकाले गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पूछा है कि क्या आरजेडी अब भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक कार्टून शेयर किया है। इस कार्टून में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की भी तस्वीर नजर आ रही है।

इस कार्टून को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘ क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया…अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।’