एक शिक्षिका पर आया दो लोगों का दिल, लव ट्राइंगल में करवा दिया मर्डर

डेस्कः
बिहार के दरभंगा के एक सरकारी स्कूल में प्रेम प्रसंग का खूनी मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर पर प्रिंसिपल के साथ-साथ एक और शिक्षक फिदा हो गए लेकिन बाद में इसका खूनी अंत हुआ और इस वजह से मैडम से प्यार कर बैठे शिक्षक की हत्या कर दी गई। दरभंगा के सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई।
जनवरी की है घटना
जानकारी के मुताबिक घटना जनवरी की है जब दरभंगा के कुशेश्वर में मर्डर हुआ था और घटना के 55 दिन बाद पुलिस ने इस कांड का खुलासा किया है। पुलिस को अपनी छानबीन में कई हैरान कर देने वाली चीजें पता चली है। पुलिस ने शिक्षक हत्या कांड के आरोप में प्रिंसिपल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन शूटर भी शामिल हैं। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि ये मामला अदलपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। इस स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव को स्कूल की एक ही शिक्षिका से प्यार हो गया था। इसी के चलते 28 जनवरी को रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई थी।
सिर में मारी गई थी गोली
अदलपुर सरकारी स्कूल के टीचर रामाश्रय यादव की 28 जनवरी 2024 को सुबह स्कूल जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना सुबह उस वक्त हुई थी जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे। शूटरों ने उन्हें अपनी बाइक से ओवरटेक करते हुए रोका और फिर उनके सिर में गोली मारकर वहां से फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त शिक्षक के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि इस घटना की छानबीन के दौरान पता चला है कि शिक्षक रामाश्रय यादव के मर्डर के लिए पेशेवरों को सुपारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि शूटर मुकेश यादव को मर्डर के लिए सुपारी दी गई थी और उसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया।