बिहार में 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी , कहीं गिरेंगे ओले तो कहीं तेज आंधी और ठनका

पटना: बिहार में बीते 2 दिनों से मौसम काफी बदला हुआ है. गुरुवार को जहां बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं आज फिर से बिहार के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान, ठनका गिरने और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस अप्रत्याशित मौसम बदलाव ने किसानों और आम नागरिकों के बीच चिंता पैदा कर दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में 10 से 50 मिमी तक बारिश होने की संभावना है. यह स्थिति फिलहाल 8 मई तक बनी रहेगी. गुरुवार रात को ही नालंदा, औरंगाबाद, गया और भागलपुर जिलों में ओले गिरने की खबरें आई हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना समेत गया, बक्सर भोजपुर, रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नवादा, भभुआ, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सिवान, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित 20 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेंगी.