बड़ा एनकाउंटर : 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू खत्म

डेस्क
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में डीआरजी (ड्रैगन रेजिमेंट गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। खबर है कि इस एनकाउंटर में पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू भी मारा गया। बसवा राजू पर डेढ़ करोड़ का इनाम था। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इस घटना में एक जवान के बलिदान होने और एक अन्य जवान के घायल होने की भी जानकारी मिली है। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में यह मुठभेड़ चल रही है। माड़ इलाके में सुबह से ही फायरिंग हो रही है। डीआरजी के जवानों ने बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया है, और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है। मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कमांडरों के शामिल होने की भी खबर है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।