मोतिहारी में बोले तेजस्वी -सरकार बनी तो सरकारी नौकरी के फॉर्म को करेंगे फ्री

डेस्क
मोतिहारी के सिसवा गांव में बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित जनसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने सर्वप्रथम हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार के जवान मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी ने महिलाओं के लिए 'माई बहिन मान योजना' की घोषणा की। इस योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार की महिलाओं को हर माह 2500 रुपये सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे।
युवाओं के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म निःशुल्क करने का वादा किया। साथ ही परीक्षा केंद्र तक की यात्रा का खर्च भी सरकार वहन करेगी। उन्होंने बिहार की सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही।
वृद्धजनों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मौजूदा 400 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने की घोषणा की गई। तेजस्वी ने वर्तमान एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अब सिर्फ उत्सव और परमिट तक सीमित हो गई है। उन्होंने लोगों से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की।