ससुर की हत्या मामले में बहू गिरफ्तार, बेटा बोला- प्रेमी के कहने पर दिया था जहर

डेस्कः
मुजफ्फरपुर में प्रेमी के कहने पर खाना में जहर देकर ससुर की हत्या करने वाली बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि महिला के प्रेमी को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। जिसको लेकर आरोपी महिला के पति ने शनिवार को आईजी से मिलकर अपने पत्नी के आशिक की गिरफ्तारी की मांग की है।
शनिवार को मृतक का पुत्र पंकज कुमार, उसकी बहन और बहनोई, चचेरा भाई समेत दर्जनों ग्रामीण आईजी ऑफिस पहुंचकर राणा पासवान के गिरफ्तारी की मांग की है। आईजी का आवेदन देकर बताया कि वह एक बार पहले भी पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी। उस वक्त करजा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद मेरे पिता को जहर देकर मार दिया गया।
पूरा मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। वारदात को अंजाम देने के बाद 21 मार्च को आरोपी महिला सोनी कुमारी ने एसपी ग्रामीण के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। घटना के बाद मृतक के बेटे ने पत्नी सोनी कुमारी के प्रेमी राणा पासवान के परिवार को नामजद अभियुक्त बनाया लेकिन FIR में पत्नी को अभियुक्त नहीं बनाया।
आरोपी महिला से मिली जानकारी के अनुसार, उसका प्रेमी उसके ससुर को मारने का दवाब बना रहा था। जिसके नहीं करने पर पति और बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद उसने प्रेमी के कहने पर ससुर को खाना में जहर मिलाकर खिला दिया।
पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन जो अपराधी है अमरजीत पासवान का बेटा राणा पासवान वह बाहर घूम रहा है। उसके जहर देने पर ही पत्नी ने खाना में मिला दिया था। अब तक उस अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राणा पासवान का मेरे पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
वहीं, मृतक के भतीजा ने बताया कि राणा पासवान ने घर में घुसकर सभी लोगों के साथ मारपीट भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अभी मेरे चाचा को जहर देकर मार दिया फिर भी पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है। वह बाहर घूम रहा है, पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजें।
क्या है पूरा मामला
23 फरवरी 2025 को गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। उस वक्त घर में कोई नहीं था सिर्फ बहु सोनी कुमारी थी। घटना के बाद 21 मार्च को मृतक की बहू अपने पति पंकज कुमार और ननद के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना गुनाह कबूल की। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
आत्मसमर्पण के दौरान महिला ने बताया कि उसका अफेयर गांव के ही अमरजीत पासवान का बेटा राणा पासवान के साथ चल रहा था। पति गुवाहाटी रहता था और वो अपने बच्चे और ससुर के साथ घर में रहती थी। उसके प्रेमी ने ससुर को जान से मारने का दवाब बना रहा था। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उस उसके पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद प्रेमी के दवाब में आकर उसने वारदात को अंजाम देने के लिए राजी हुई। जिसके बाद प्रेमी राणा पासवान ने उसे जहर लाकर दिया। जिसको उसने खाना में मिलकर ससुर को खिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पिता की मौत के सूचना पर मेरे पति पंकज कुमार गुवाहाटी से अपने गांव पहुंचे और अपने पत्नी सोनी कुमारी के प्रेमी राणा पासवान के परिवार को नामजद अभियुक्त बनाया. लेकिन F. I. R में पत्नी को अभियुक्त नहीं बनाया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि अभी केस का अनुसंधान चल रहा है। अनुसंधान पूरा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बहू के प्रेमी के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।