गन प्वाइंट पर पहले लूटपाट, फिर पति के सामने ही महिला से गैंगरेप

नालंदा जिले के इस्लमापुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को सन्न कर दिया है. विष्णुपुर गांव के पास बदमाशों ने न सिर्फ एक दंपति के साथ लूटपाट की, बल्कि महिला के पति के सामने ही उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. मामले को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. रास्ते में विष्णुपुर गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने पहले दंपति से नकदी और गहने छीन लिए, फिर महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोप है कि जब महिला ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी, फिर उसके गहने और मंगलसूत्र छीन लिए.
आरोप है कि बदमाश महिला को खींचकर सुनसान इलाके में ले गए. जहां उन्होंने पति के सामने ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान दंपति की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे, तो बदमाश भागने लगे. लेकिन लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी निवासी शोभा बिगहा गांव के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने पहले दुष्कर्मी के साथ जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. हालांकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानी पुलिस उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा और इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पूरी टीम के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ पूछताछ की. पीड़िता पति ने पुलिस को जानकारी दी कि न सिर्फ अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की, बल्कि पत्नी की इज्जत को भी तार-तार कर दिया.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही भागे हुए आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है.