बिहार की महिला पुलिस अफसर रंगेहाथ गिरफ्तार, 20 हजार घूस लेते पकड़ी गई
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने महिला थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को उनके चालक गुड्डू कुमार के साथ 20 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान दोनों को महिला थाना परिसर से हिरासत में लिया गया।

SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से आ रही है, जहां एक बार फिर निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार समस्तीपुर महिला प्रभारी व एसआई पुतुल कुमारी निगरानी के हत्थे चढ़ गयी है। विजिलेंस की टीम ने पुतुल कुमारी को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। महिला थानेदार की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव के राजीव रंजन से मारपीट के एक मामले में रिश्वत ले रही थी। पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर को भी रिश्वत लेते दबोचा गया है।
विजिलेंस की टीम ने समस्तीपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना अध्यक्ष और उनके ड्राइवर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई निगरानी विभाग द्वारा की गई, जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन की शिकायत पर एक्शन लिया गया। राजीव रंजन ने आरोप लगाया था कि महिला थाना अध्यक्ष ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि राजीव रंजन ने थाने में लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की, महिला थाना अध्यक्ष और उनके ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में समस्तीपुर में रिश्वतखोरी के एक अन्य मामले में एएसआई मृत्युंजय कुमार को निलंबित किया गया था। इससे पता चलता है कि प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।