बिहार के आरा में रविवार कि सुबह एक लीटर दूध के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिहार के आरा में रविवार कि सुबह एक लीटर दूध के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिहार के आरा में रविवार कि सुबह एक लीटर दूध के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के प्रतिशोध में आरोपी पक्ष के भी एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना जिले के भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक धर्मेंद्र के भतीजे विकास ने बताया कि मृतक बाइक से गांव में दूध देने गए थे, इसी बीच मनीष सिंह अपने कुछ लोगों के साथ आया और दूध मांगने लगा. इसी को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गया. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो शनिवार को मारपीट भी की गई थी. आपस में उलझने के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.