केंद्र सरकार बिहार में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

केंद्र सरकार बिहार में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Jharkhand CM News:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बिहार में केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में वे शामिल हुए। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। साथ ही कहा कि बिहार में जिस तरह मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण किया जा रहा है, उससे साफ दिख रहा है कि भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर अपने हित साधे जा रहे हैं। साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा कि मानसून सत्र में पहलगाम जैसे कायराना हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत और स्पष्ट समर्थन का अभाव क्यों रहा — इस पर भी केंद्र सरकार से सख्ती से जवाब लेना चाहिए। इस मामले में देश की विदेश नीति इतनी लचर क्यों रही — यह सवाल भी पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र से इन सभी मुद्दों पर जवाब लेने के लिए JMM प्रतिबद्ध है।