महंगी हुई रसोई गैस, LPG गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को एक और झटका लगा है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह बढ़ी हुई दरें मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 की सुबह से प्रभावी होंगी। नई कीमतें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होंगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के अनुसार, अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को रियायती दर पर मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये के बजाय 550 रुपये में मिलेगा। वहीं अन्य उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।
इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भी 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसका तात्कालिक असर खुदरा उपभोक्ताओं की जेब पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि तेल कंपनियां इस अतिरिक्त कर को फिलहाल खुद वहन करेंगी।
इस फैसले से रसोई गैस का बजट एक बार फिर बिगड़ सकता है, खासकर मध्यम वर्ग और गरीब तबकों पर इसका असर ज्यादा महसूस किया जाएगा।