प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे मंत्री अशोक चौधरी
बिहार चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. तमाम पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. नई राजनीतिक पार्टी जन सुराज इन दिनों राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय है. उसके नेता और संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बीजेपी से लेकर आरजेडी और जेडीयू तक के नेताओं के नहीं छोड़ते. इस बार उन्होंने नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर जमक निशाना साधा है.

बिहार चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. तमाम पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. नई राजनीतिक पार्टी जन सुराज इन दिनों राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय है. उसके नेता और संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बीजेपी से लेकर आरजेडी और जेडीयू तक के नेताओं के नहीं छोड़ते. इस बार उन्होंने नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर जमक निशाना साधा है. मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करने का ऐलान किया.
- प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर पैसे लेकर बेटी को टिकट दिलाने का आरोप लगाया.
- अशोक चौधरी ने कानूनी कार्रवाई की घोषणा की, वकीलों से ले रहे केस के लिए सलाह.
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा की है कि जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने जो बयान उन पर दिया है कि पैसे लेकर हमने टिकट दिलाए, मैं सीधे तौर पर उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने कानूनी लोगों से विचार विमर्श करके उन पर यह मुकदमा करने जा रहा हूं.