युवती ने मिलने बुलाया...जीजा के दोस्तों ने की हत्या

युवती ने मिलने बुलाया...जीजा के दोस्तों ने की हत्या

डेस्कः
पटना में साली को मोबाइल नंबर देने पर जीजा ने अपने दोस्तों के साथ प्लानिंग कर युवक रजनीश कुमार की हत्या करवा दी। घटना 1 अप्रैल की है। मसौढ़ी पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि युवती ने फोन कर रजनीश को बुलाया था, इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए मसौढ़ी SDPO नव वैभव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में करण कुमार और धुरी कुमार उर्फ पगला शामिल हैं, जिन्हें लहसुना के उस्मान चक से गिरफ्तार किया गया है। लहसुना थाना क्षेत्र के उस्मान चक में 1 अप्रैल को लहसुना के निवासी रजनीश कुमार को अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर डाला था। हत्या का कारण बताया जा रहा है कि उस्मान चक गांव के जितेंद्र कुमार की साली को रजनीश कुमार ने एक कागज पर अपना मोबाइल नंबर लिख कर दिया था। परिवार के लोगों ने इसे देख लिया था और इसके बाद एक रणनीति के तहत जितेंद्र कुमार की साली से फोन करवा कर रजनीश कुमार को एक अप्रैल को उस्मान चक में बुलाया गया।
रजनीश के उस्मान चक पहुंचने के बाद कुछ युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को पास के नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने रजनीश कुमार के शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू की। इस मामले में रजनीश कुमार के परिजनों के द्वारा लहसुन थाना में पांच लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है।