गुमला में जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़, तीन ढेर हुए; हथियार भी बरामद

डेस्क
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग इलाके में शुक्रवार को झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया, जबकि मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफलें बरामद की गई हैं। मारे गए उग्रवादियों की अभी पहचान की जा रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अन्य संभावित उग्रवादियों का पता लगाया जा सके। झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को क्षेत्र में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को लावादाग जंगल क्षेत्र में जेजेएमपी उग्रवादियों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया।
एसपी हारिश बिन जमा खुद भी मुठभेड़ में शामिल है। दअरसल एसपी को गोपनीय सूचना मिली थी कि जेजेएमपी नक्सलियों का दस्ता घाघरा और बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके सहल के जंगल में आया है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जिसके बाद एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए झारखंड जगुआर की टीम के साथ इलाके को घेरने में लगे। इसकी जानकारी मिलने के बाद जेजेएमपी के नक्सलियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया गया। जवाब में पुलिस की ओर से भी मुठभेड़ की गई इस दौरान तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया। जिनके पास से तीन हथियार भी बरामद हुआ है।