बिना ड्राइवर के दौड़ने लगी बस, जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे लोग

बिना ड्राइवर के दौड़ने लगी बस, जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे लोग

डेस्कः
धनबाद जिले से एक हैरान करने वाला हादसा सामने आया है। महुदा-राजगंज एनएच-32 पर एक बस बिना ड्राइवर के चलने लगी। इस दौरान बस ने कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक मकान की दीवार और स्ट्रीट लाइट को भी तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी के मुताबिक, अभय बस राहुल चौक से भटमूरना मोड़ की ओर जा रही थी। चालक ने बस को सड़क के किनारे रोककर शौच के लिए उतरा। इसी दौरान ढलान होने के कारण बस अचानक आगे बढ़ने लगी और करीब 200 मीटर तक बेकाबू होकर दौड़ती रही।
बस को बिना चालक के दौड़ता देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर कतरास थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे हैंडब्रेक और पार्किंग ब्रेक का सही तरीके से उपयोग करें। यह घटना चालक की लापरवाही का परिणाम थी, गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।