झारखंड राज्य सरकार ने 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया है. दो जिलों के डीडीसी को उसी जिले का डीसी बनाया गया है.
राज्य सरकार ने 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया है. दो जिलों के डीडीसी को उसी जिले का डीसी बनाया गया है. जिन उपायुक्तों का कहीं पदस्थापन नहीं हुआ है, उन्हें कार्मिक में योगदान देने का निर्देश दिया गया है, कार्मिक ने इसका आदेश सोमवार को जारी कर दिया.

"झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 पदाधिकारियों का तबादला और पोस्टिंग की गई है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह को सिमडेगा जिले का उपायुक्त बनाया गया है "
"वहीं आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा को बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है। डीसी दुमका अभिजीत सिंह को दुमका जिले का ही उपयुक्त बनाया गया है। इसी तरह ऋतुराज को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है। वह कोडरमा जिले के उपविकास आयुक्त के पद पर सेवाएं दे रहे थे।"