गुमला की बेटी शुभांगी को राष्ट्रपति भवन से मिला 15 अगस्त कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

डेस्क
गुमला की बेटी शुभांगी क्षितिजा सौरभ ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। कुछ समय पहले दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अब उन्हें 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण पत्र जब पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक उनके घर लेकर पहुंचे, तो परिवार में खुशी का माहौल था। पोस्टल विभाग के अधिकारियों ने भी इसे गौरव की बात बताते हुए शुभांगी की प्रशंसा की। शुभांगी ने इस निमंत्रण को अपने जीवन की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उनके परिवार में इस खुशी का ठिकाना नहीं है।